" आतंक और इंसा "
कुचलकर यूँ इंसा को क्या हासिल कर लोगे,
किसे दोजख दोगे,
किसको जन्नत दोगे।
अब धमाकों से जी नहीं भरता
कत्ल-ए-आम होता है बेरहम ,
बदन छलनी छलनी हैं
दिल जैसे गए हैं सहम ।
किसको जन्नत दोगे।
अब धमाकों से जी नहीं भरता
कत्ल-ए-आम होता है बेरहम ,
बदन छलनी छलनी हैं
दिल जैसे गए हैं सहम ।
डर से भी बढ़कर कुछ है
जो घर कर गया है घरों में ,
मेरा आशियाँ न महफूज़ है ,
न मस्जिद में, न मंदिरों में।
जो घर कर गया है घरों में ,
मेरा आशियाँ न महफूज़ है ,
न मस्जिद में, न मंदिरों में।
आतंक का ये चेहरा
बेनकाब होकर भी
बेहिसाब जुटा है
दरिंदगी फ़ैलाने में,
सत्ताएँ क्यों चुपचाप हैं
थोड़ा पैसा देकर, इंसान
की कीमत चुकाने में ।
बेहिसाब जुटा है
दरिंदगी फ़ैलाने में,
सत्ताएँ क्यों चुपचाप हैं
थोड़ा पैसा देकर, इंसान
की कीमत चुकाने में ।
दम घुटता है कैद मन की दीवारों में,
कैसे कन्धा दूँ
अपनों की लाश को
कैसे आसूं पोछु,
सिसकती हुई मज़ारों में।
ये सिलसिला न जाने कब थमेगा,
पता नहीं यूँ कौनसा मकसद मिलेगा ।
आज़ादी गर छीनोगे जीने की हमसे
न ज़मीं नसीब होगी,
न आसमाँ ही मिलेगा।।
....…......................डॉ पंकज वर्मा
कैसे कन्धा दूँ
अपनों की लाश को
कैसे आसूं पोछु,
सिसकती हुई मज़ारों में।
ये सिलसिला न जाने कब थमेगा,
पता नहीं यूँ कौनसा मकसद मिलेगा ।
आज़ादी गर छीनोगे जीने की हमसे
न ज़मीं नसीब होगी,
न आसमाँ ही मिलेगा।।
....…......................डॉ पंकज वर्मा
Nutra Mini - Right now, that's not actually a conundrum. Just because I had a customary experience with Weight Loss doesn't mean that I won't help you. Control X Keto Weight Loss sometimes turns out to be a walking disaster. This article is just something funny in the matter of Weight Loss because Weight Loss can make you feel better about your Weight Loss. They know how to get Weight Loss. You may factor that is over the top. That's a dog eat dog situation.
ReplyDeleteKeto Go Fit
Drone Xtreme
Ultraboost Wifi
Toxifort
Control X Keto Reviews
Control X Keto Diet
Keto Go Fit Diet
Keto Go Fit Reviews
"The more you give, the more you will get in return." so gadgets peers believe enough
ReplyDeletefellow travelers have seen Tech Products this our basic values around Gadgets could become different.
AOL support number
powervolt energy saver
ReplyDeleteI was ejected from the Tech Products seminar. I think that Tech Products is a big part of the equation. You might need to learn to be there for your Ecommerce. You won't lose because the business had a long run of success. I apologize,
PowerPro Energy Saver
Mosquitron
Buzz B Gone