Sunday, 8 April 2012

My way of living !!! Fitrat............


फ़ितरत’

जानता हूँ ज़िन्दगी सब कुछ नहीं देती
फ़िर भी हर आरज़ू का इन्तज़ार करता हूँ।

जानता हूँ हर शख्स का इस्तेमाल होता है
फ़िर भी हर शख्स से मैं प्यार करता हूँ

जानता हूँ रिश्ते अक्सर बेवफ़ा होते हैं
फ़िर भी हर रिश्ते पर ऐतबार करता हूँ।

जानता हूँ पाक नहीं हैं दुनिया की नज़रें
फ़िर भी हर नज़र का मैं दीदार करता हूँ।

जानता हूँ सफ़र में सब पीछे छूट जाते हैं
फ़िर भी इक हमसफ़र की तलाश करता हूँ।

जानता हूँ ‘ज़िन्दगी’ तेरे लिये मैं कुछ भी नहीं
पर मेरे लिये तू, ‘सबकुछ’ इकरार करता हूँ।

~ डॉ. पंकज वर्मा।

Monday, 23 January 2012

HI DOSTON, ITS A REPRESENTATION OF OUR NORMAL LIFE IN WHICH WE ARE USED TO SEE MANY BAD THINGS, WE KNOW THEY ARE WRONG,WE WANT TO CHANGE THAT, BUT, WE COULD'NT, AND WE HAVE MODIFIED OURSELVES TO LIVE WITH THAT PAIN AND SORROW, WE ALL ARE HELPLESS, BUT THATS NOT THE ANSWER , SO WHAT'S THAT!!!






“मैं मजबूर हूँ”

जब कभी कोई सवाल मेरे सामने आया
जब कभी यूँ ही दुनिया का खयाल आया
तब तब दिल से जाने क्यों
ये जवाब आया – ‘मैं मजबूर हूँ’

जब कभी किसी को अत्याचारों से
चकनाचूर पाया, किसी को
मन ही मन बेबस घुटते पाया
सोचा शायद कुछ कर सकूँ
पर इतना सामर्थ्य नहीं मुझमें
इसीलिये दिल ने कहा ‘मैं मजबूर हूँ’

जब कभी बड़ों को छोटे काम करते देखा
खुद को उठाने को दूजे को गिराते देखा
तब उम्र का लिहाज़, हक़ की बात आयी
और दिल ने कहा, ‘मैं मजबूर हूँ’

अमीरों के पैरों तले रौंदा करती है ज़िन्दगी
एहसान के बोझ तले, दब जाती है ज़िन्दगी
पर गरीब की वो हैसियत कहाँ कि
अवाज़ उठाए, लाचार है वो, और ‘मैं मजबूर हूँ’

             

मंज़िल की राह में
जाने कितने बेसहारा मिले
हमदर्द की तलाश में
भटकते कई गुमराह मिले
सोचा किसी का हाथ थामकर
मंज़िल तक पहुँचा दूँ
पर आगे बढ़ना ज़रूरी है
और इसलिये, ‘मैं मजबूर हूँ’

जब कभी प्यार, बाहें फ़ैलाए मिला
अजनबी दुनिया में कोई दिलदार मिला
सोचा थोड़ा जी लूँ, मैं प्यार बनकर
पर रस्मो रिवाज़ आये सामने, जन्ज़ीर बनकर
प्यार करने का हक़ नहीं मुझे
मैंने फ़िर प्यार से कहा ‘मैं मजबूर हूँ’
 
अब मैं भी मूक बनकर
तमाशा देखता हूँ
लाचार आँखों में छुपी
निराशा देखता हूँ
मदद की गुहार करती
फ़ैलती बाहें देखता हूँ
प्यार पाने को तरसती
मासूम आहें देखता हूँ

मजबूर हैं ये सब
ज़िन्दगी इस तरह बिताने को
क्यों मजबूर हैं हम सब
इन्हें यूँ ही देखे जाने को
मज्बूर है हर ख्वाहिश
दब कर मिट जाने को
मजबूर है हर शख्सियत
मिट्टी में मिल जाने को
 


अब यही खयाल
मेरे सीने में नासूर है
है मुझमें भी जज़्बात
पर ‘मैं मजबूर हूँ’
~ डॉ. पंकज वर्मा।

Sunday, 15 January 2012

HI DOSTON, ITS A PRESENTATION OF DIFFERENCE BETWEEN RICH AND POOR, '' FAANSLA''. IN THIS 'I'(MAIN) REPRESENTS RICH AND 'TUM' REPRESENTS POOR PEOPLE. CONCLUSION IS, WHATEVER WE ARE, AT THE END WE BOTH ARE UNHAPPY


‘फ़ासला’
मुझमें और तुम में ये
फ़ासला क्यों है?
हम एक से हैं पर
फ़िर ये गिला क्यों है?

है मुझमे जुनून ये
जीने का, पर तुझमें
बेबसी लाचारी का ये
सिलसिला सा क्यों है?

हर कदम पर मेरे
साथ है तू हर पल
पर मैं आगे, तू साये सा
पीछे छुपता क्यों है?

है ये मेरी हस्ती
तुझसे ही वफ़ा पाती
पर मैं इतना मगरूर, तू
इतना मजबूर क्यों है?
 
हम दोनों ही अक्सर
हैं भूख से बिलखते,
पर मेरे हाथ में रोटी,
तेरे हाथ में ये पानी क्यों है?



इक दिन दोनों की निगाहें
धुंधली हो जायेंगी
 पर मेरे पास ये चश्मा
तेरे पास ये लाठी क्यों है?

वक़्त की तेज़ धूप
दोनों को ही छकाती हैं
पर तेरे चेहरे पर
ये झुर्रियां सी क्यों है
 
मैं भी इंसा
तू भी इंसा
पर, तेरे पास ही
ये इंसानियत क्यों है


मैं सबकुछ पाकर
खुश नहीं और तू,
कुछ ना पाकर,
आखिर में ये अन्जाम,
ये मुकाम,
एक सा क्यों है?


~ डॉ. पंकज वर्मा।

Friday, 7 October 2011

HI DOSTON, its a representation of a feeling that you have in mind when all the ridiculous orthodox customs and narrow mindedness of people leaves you no choice but to give up what you desire, inspite of knowing the fact that morally you are much of sane mind and what u want is totally truth and descent


इक तड़प है जो जीने नहीं देती,
इक बैचेनी है जो सोने नहीं देती।

बेबुनियाद बेमानी बेनूर सी बंदिशें हैं,
इक बेबसी है जो जुड़ने नहीं देती।

 चमकीली सी दुनिया का, काला सा चेहरा है,
 इक मायूसी है जो हंसने नहीं देती।

शक की कंटीली बेड़ियों से है रिश्ते जड़े,
इक जंज़ीर है जो मिलने नहीं देती।

प्यार की फ़ुलवारी को किसकी नज़र लगी
इक दीमक है जो खिलने नहीं देती।

मानवता के हर कदम पे, ठोकर लग जाती है
इक हैवानियत है, जो चलने नहीं देती।

ऐ ज़िन्दगी! तू प्यार है पर तुझसे एक शिकायत है,
मैं तेरा हूँ, पर तू किसी को मेरा होने नहीं देती।
~डॉ. पंकज वर्मा.